Posts

Showing posts from August, 2020

अपने ब्लॉग पोस्ट में Table of Contents कैसे Add करे | How To Add TOC in Your Blog Post

Image
अपने ब्लॉग पोस्ट में Table of Contents कैसे Add करे ? यदि आप भी एक blogger है और आपका ब्लॉग Blogspot पर है, तो ये पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Table of Contents से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की  Blogger me table of Contents kaise add kre, Table of contents क्या होता है, Table of contents के features और फायदों के बारे में बात करेंगे। अपने ब्लॉग पोस्ट में Table of Contents कैसे Add करे- इसके साथ साथ हम ये भी जानेगे की हमे अपने ब्लॉग में Table of Contents क्यों Add करना चाहिए, इसका प्रयोग करने से क्या हमारे ब्लॉग की रैंकिंग में फर्क परता है या हमारे Articles SEO friendly बनते है। इन सारे  सवालो के जावाब आज हम आप सभी को बोहोत ही आसान शब्दों में देने वाले है। अगर आप blogger का इस्तेमाल करते है तो आप भी इस चीज़ से अच्छी तरह से वाकिफ़ होंगे की हमे ब्लॉगर पर Wordpress जितने options और features नही मिलते। जो काम हम Wordpress पर plug-ins  की मदद से मिनटों में कर लेते है वही काम हमे Blogger पर करने में काफी ज्यादा वक़्त लग जाता है। Wordpress पर बोहोत स

अपने Blog के लिए SEO friendly Article कैसे लिखे | Apne Blog ke liye SEO friendly Article kaise likhe

Image
तो दोस्तों आज की Post में हम बात करने वाले है की हमे अपने Blog के Articles को किस तरह से लिखे ताकि वो SEO friendly भी हो और Google Search में Rank भी करे. हम में से बोहोत सारे लोग ब्लॉग तो बना लेते है पर जब बात आती है की Article कैसे लिखे तो कुछ समझ नही पाते. एक Article लिखना सुनने में जितना आसान लगता है हकीकत में उतना ही ज्यादा मुश्किल है. एक अच्छा सा SEO friendly आर्टिकल लिखने में कई घंटे लग जाते है, इसमें कई चीज़े शामिल है जैसे की Topic ढूँढना, Research करना, Article लिखना और उसको सर्च इंजन के हिसाब से Optimize करना इत्यादि. अगर आपको भी ऐसी परेशानियों का सामना करना परता है तो डरने की कोई बात नही है क्युकी आज में अपनी SEO friendly आर्टिकल लिखने से सबंधित सारी जानकारी आपके साथ बातने वाला हू. और में आपको अपनी गलतियाँ भी बताने वाला हु जिससे की सिख लेकर आप कम समय में ही Blogging की उचइयो को छू सकेंगे. में जानता हु की आज का Post काफी लम्बा होने वाला है, पर मेरी बात मानिये आप खुद इस Article को पढने के बाद सोचेंगे की ये Article आपको पहले क्यों नही मिला. तो बिना और समय बर्बाद करे चलिए चलत

अपने Blog को Copy-Paste होने से कैसे बचाए | How To Protect Your Blog from Copy Paste

Image
अपने Blog के Post को Copy-Paste होने से कैसे बचाए? जो भी लोग blogger का इस्तेमाल करते है उनके लिए ये एक बोहोत ही बड़ी समस्या होती है. कई लोग होते है जो की आपके पुरे ब्लॉग के Articles को ही हुबहू copy करके अपने ब्लॉग पर paste कर देते है और उसे अपना Original Content बताते है. ऐसा लोगो पर मुझे काफी गुस्सा आता है क्योंकि अगर आप भी एक blogger है तो आप मेरे दर्द को समझ सकते है. जो भी ब्लॉगर एक Post को लिखता है वो उसमे अपना पूरा जी जान लगा देता है कितने ही घंटो की मेहनत लगती है एक आर्टिकल लिखने में और ऐसे में वे लोग कुछ ही मिनटों में आपके ब्लॉग को copy करके 2 से 3 मिनट में ही अपना आर्टिकल बना देते है. अगर में अपनी बात करू तो मुझे एक आर्टिकल लिखने में करीब 4 से 5 घंटे लग जाते है सबसे पहले तो किस चीज़ पर लिखे यही सोचने में काफी समय लग जाता है और जब काफी सोचने के बाद दिमाग में कोई अच्छा सा टॉपिक आता है तो फिर उसके बारे में अच्छे से Research बगेर करने में एक से डेढ़ घंटे लग जाते है. और जब हममे टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है तो तब जाकर हम उसपर Article लिखते है और Article लिखने के बाद भी हम

Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाये | Blogger ke liye Sitemap Kaise Bnaye

Image
अपने blog के लिए Sitemap कैसे बनाये? अगर आप एक Blogger है तो आपको कुछ चीजों के बारे में जानना बोहोत ही जरूरी है, उनके बगेर आपके ब्लॉग पर Traffic आने में तथा जल्दी से Search Engine में Index होने में बोहोत ही समय लग सकता है. उन्ही में से एक चीज़ है Sitemap. नये Bloggers इस Sitemap के बारे में बोहोत ही परेशान हो जाते और इसको काफी कठिन चीज़ समझ बैठते है. पर परशान होने जैसी कोई बात नही है, क्योंकि आज में आपको इसके बारे में इतने आसन तरीके से बताऊंगा जिसको जानने के बाद आप भो सोचेंगे की बेकार में ही चिंता कर रहे थे. तो आज हम जानेंगे की Sitemap क्या होता है, Sitemap कितने प्रकार के होते है, Sitemap क्यों बनाना चाहिए और आखिर में Sitemap कैसे बनाये. तो चलिए बिना और समय बर्बाद करे जानते है इसके बारे में विस्तार से.           Contents      1. Sitemap क्या है      2. Sitemap के प्रकार 2.1 XML Sitemap 2.2 HTML Sitemap      3. Sitemap क्यों बनाना चाहिए      4. Sitemap कैसे बनाये Sitemap क्या है Sitemap एक तरह का file होता है जिसमे आपके blog के बारे में साडी जानकारी होती है, जैसे की आपके ब्ल

Backlink क्या है और अच्छे Backlink कैसे बनाये

Image
अगर आप Blogger है या बनने की सोच रहे है तो आपने कभी ना कभी Backlink शब्द के बारे में जरुर सुना होगा. Backlink की अच्छी जानकारी होना एक Blogger के लिए बोहोत ही महत्वपूर्ण है. अगर आपको इसकी Knowledge नही है तो आप आधे अधूरे Blogger है. पर चिंता करने की कोई बात नही है की क्योंकि आज में आप सभी को Backlink kya hota hai, Backlink कितने प्रकार के होते है, Backlink क्यों बनाना चाहिए,Backlink बनाने के फायदे और Backlink कैसे बनाये. इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा. इसको पूरा पढने के बाद आप Backlink के बारे में अच्छी तरह से जान जाएँगे तथा बोहोत ही आसानी से अपने Blog के लिए Quality Backlink बनाने लगेंगे. बोहोत से पुराने Blogger जो की इस फील्ड में कई सालो से काम करे रहे है, उन्हें इस चीज़ के बारे में काफी Knowledge होती है जिसकी मदद से वे अपने ब्लॉग पर लाखो में Traffic लाते है और अपने ब्लॉग को Google में भी आसानी से Rank करवाते है. आज में आप सभी के साथ वही सब जानकारी बाँटने वाला हूँ जिससे अपनाने के बाद यदि, आप सभी चीज़े को सही से करोगे तो आपको भी कम समय में ही हजारो में Traffic आने लगेगा और