अपने Blog को Copy-Paste होने से कैसे बचाए | How To Protect Your Blog from Copy Paste

अपने Blog के Post को Copy-Paste होने से कैसे बचाए? जो भी लोग blogger का इस्तेमाल करते है उनके लिए ये एक बोहोत ही बड़ी समस्या होती है. कई लोग होते है जो की आपके पुरे ब्लॉग के Articles को ही हुबहू copy करके अपने ब्लॉग पर paste कर देते है और उसे अपना Original Content बताते है.

ऐसा लोगो पर मुझे काफी गुस्सा आता है क्योंकि अगर आप भी एक blogger है तो आप मेरे दर्द को समझ सकते है. जो भी ब्लॉगर एक Post को लिखता है वो उसमे अपना पूरा जी जान लगा देता है कितने ही घंटो की मेहनत लगती है एक आर्टिकल लिखने में और ऐसे में वे लोग कुछ ही मिनटों में आपके ब्लॉग को copy करके 2 से 3 मिनट में ही अपना आर्टिकल बना देते है.

अगर में अपनी बात करू तो मुझे एक आर्टिकल लिखने में करीब 4 से 5 घंटे लग जाते है सबसे पहले तो किस चीज़ पर लिखे यही सोचने में काफी समय लग जाता है और जब काफी सोचने के बाद दिमाग में कोई अच्छा सा टॉपिक आता है तो फिर उसके बारे में अच्छे से Research बगेर करने में एक से डेढ़ घंटे लग जाते है.

और जब हममे टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है तो तब जाकर हम उसपर Article लिखते है और Article लिखने के बाद भी हमारा काम पूरा नही होता. इसके बाद हमे आर्टिकल से सबंधित copyright free इमेज बनाते है और इन सब चीजों के बाद आखिर में उस पोस्ट का SEO करते है.

ऐसे में अगर हमारे Content को copy कर लेता है तो हमे कैसा महसूस होता है आप समझ ही सकते है.

                 Contents

         1. क्यों कुछ लोग Content चुराते है

         2. हमे अपना Content क्यों Protect करना चाहिए

         3. अपने Blog को copy paste से कैसे बचाए

         4. अपने Article या Blog Post को copy paste से बचाए

         5. Disable Right click

         6. Partial Protection(For Coding Websites/Blogs)

क्यों कुछ लोग Content चुराते है

अगर आप सोच रहे है आखिर में कुछ लोग क्यों किसी और का Content चुराते है. मेरे अनुभव के हिसाब से इसके कई सारे कारण हो सकते है या तो सामने वाला व्यक्ति आपकी सफलता से जल रहा हु या फिर वो खुद Original Content बनाने के काबिल न हो.

उन्हें लगता है वो ऐसा करके बोह्तो ही ज्यादा सफल हो जायेंगे जो की उनकी ग़लतफहमी होती है. बिना मेहनत के सफलता की कोई मोल नही. सफलता का असली हकदार वही होता है जो अपने काम में अपना खून पसीना लगा दे.

ऐसे लोगो को थोरे समय के लिए तो सफलता मिल जाती है पर Karma बोहोत ही ज़ालिम चीज़ है दोस्तों, यह सबको अपना पाठ सिखा ही जाती है.

अगर आप अच्छे कर्म करेंगे तो आपको उसका फल भी अच ही मिलेगा और बुरे कर्म के फल भी बुरे ही होते है. इसलिए हमे हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए.


हमे अपना Content क्यों Protect करना चाहिए 

अगर आप सोच रहे हो की यदि कोई आपका Content copy कर भी लेता है तो क्या फर्क परता है आपका तो कोई नुक्सान नही हो रहा बल्कि जमने वाला का फायदा हो रहा है. तो अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो आप एक बोहोत ही बड़ी ग़लतफहमी में हो.

क्युकी ये चीज़ आपके ब्लॉग पर बोहोत ही ज्यादा नकरात्मक असर डालती है. मान लीजिए की आपने कई घंटे लगाकर एक अच्छा सा Article लिखा और फिर कुछ समय बाद किसी और ने आपकी उसी पोस्ट को कुछ ही मिनटों में copy paste कर के पब्लिश कर दिया . ऐसे में ये भी हो सकता है की उसका article आपके article से उपर रैंक हो और वो ट्रैफिक जो की आपके ब्लॉग पर आने वाला था वो सारा  ट्रैफिक उसके ब्लॉग पर चला जाये .

ऐसे में आपके ब्लॉग की Ranking भी दिन पर दिन ख़राब होने लगती है जिससे की आपका ट्रैफिक कम होता जायेगा इसलिए किसी भी blogger के लिए अपने ब्लॉग के Content को प्रोटेक्ट करना बोहोत ही जरूरी है.


अपने Blog को copy paste से कैसे बचाए

अब चुकी आप जान चुके है की लोग आपके Original Content को क्यों चुराते है और इसका आपके ब्लॉग पर क्या असर परता है, तो अब समय आ गयी की आप जाने की आप अपने ब्लॉग को किस तरह से copy paste से बचा सकते है.

चुकी blogger में तो wordpress जितने features नही होते परन्तु इसके बावजूद हम आसानी से ब्लॉगर में copy paste होने की प्रक्रिया को रोक सकते है.


अपने Article या Blog Post को copy paste से बचाए

अगर आप चाहते है की कोई भी व्यक्ति केवल आपके ब्लॉग के Articles को copy न कर पाए तो ऐसे में आपको ये नीचे दिए गये कोड्स का इस्तेमाल करना है 


Step 1. सबसे पहले अपने ब्लॉग में login हो जाये फिर Layout वाले option में जाये.


Step 2. अब आपको Sidebar में जाना है और Add a Gadget पर click करना है.


Step 3. ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा उसमे से आपको html/Javascript को Select करना है.

Step 4. अब html/javascript आपके ब्लॉग में Add हो चुकी है तो उसके एडिट वाले button पर click करे और niche दिए हुए Code को paste कर द.


Step 5. अब Save पर click करे तथा लेआउट के Save button पर भी Click कर के save कर ले.




  




आपका Article अब कोई भी copy नही कर पायेग.


Disable Right click 

यह भी एक काफी अच्छा तरीका है अपने Blog को Protect करने का, वैसे तो आपका ब्लॉग पिछले वाले ही Method से अच्छे से Protect हो गया है, पर जानते ही है कुछ लोग ज्यादा ही जुगारु होते है. वो कोई न कोई रास्ता धुंध ही निकाल लेते है पर हम भी किसी से कम है क्या हम अपने blog को इतना ज्यादा Protect कर देंगे की सामने वाले व्यक्ति को हार मानना ही परेगा.

इस Method से हम Right Click को रोकेंगे

इसमें भी आपको पिछले मेथड की तरह हुबहू करना है बस उस Code के जगह पर ये कोड Paste कर देना है.




  


अब इन दोनों तरीको से आपका ब्लॉग पूरी तरह से सुरक्षित हो चूका हैऔर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है.


Partial Protection (For Coding Websites/ Blogs)

कुछ लोगो के Coding से Related ब्लोग्स होते है, अब वो चाहते की Users सिर्फ जो वो चाहे वो ही Copy कर सके ऐसे में वे लोग इस code का इस्तेमाल कर सकते है. इस कोड को इस्तेमाल करने से आपका यूजर आपके ब्लॉग के quotes, कोड्स बगेर को copy कर पायेगा पर Article को copy नही कर पायेगा.

इसमें भी आपको उपर दिए गये Methods की तरह करना ह बस उन Codes की जगह पर इस कोड को paste कर देना है.




  


तो दोस्तों आज के पोस्ट में यही तक में आशा करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको copy paste या अपने ब्लॉग को Protect करने से सबंधित कोई भी Doubt हो तो Comment Section में बेझिझक पूछिए. सही रास्ता आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार खड़ा है.

अगर आपको आज के पोस्ट से कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और Relatives के साथ जरुर Share करे क्युकी Knowledge बटने से बढती है और सग्रह करने पर घटती है.

में मिलता हु आप सभी से अगले Post में तब तक के लिए खुश रहे और मुस्कुराते रहे.


मेरा देश! मेरा गर्व! मेरा कर्तव्य!

Comments

Popular posts from this blog

अपने ब्लॉग पोस्ट में Table of Contents कैसे Add करे | How To Add TOC in Your Blog Post

Google Sandbox क्या है ? | What is Google Sandbox in Hindi 2021

अपने Blog में Code Box कैसे Add करे | Apne Blog me Code Box kaise Add Kare