आप सभी का Shi Rasta ब्लॉग में बोहोत बोहोत स्वागत है. आज में आप सभी के
साथ Broken Links से सबंधित जानकारी बताऊंगा. Broken Links या
Dead Links किसी भी ब्लॉग के लिए बोहोत ही खतरनाक चीज़ होती है.
Broken Links ब्लॉग के SEO पर बोहोत नकारामत्मक असर डालती है,
जिससे की हमारे ब्लॉग को बोहोत सी मुसीबतों का सामना करना परता है. अगर इन Broken
Links को समय रहते न हटाया जाये तो ये धीरे धीरे कर के हमारे ब्लॉग के
Search Engine Optimization पर भी बोहोत Negative असर डालती है
जिसके कारण हमारे ब्लॉग की Search Ranking भी बोहोत ख़राब होने लगती है नतीजन
हमारे ब्लॉग की Traffic में भी एक भरी गिराव देखने को मिलता है. मगर डरने
जैसी कोई बात नही है क्युकी Shi Rasta के पाठक होते हुए आपको और आपके
ब्लॉग को कोई भी नुक्सान नही पोहचा सकता.
आज हम आपको बतायेंगे की आप इन
Broken Links को कैसे Remove कर सकते है इसके साथ की हम आपको
Broken Links क्या होता है, Broken Links कैसे check करे और ऐसा
क्या करे की आपके ब्लॉग में कभी भी Broken Links न बने इसके बारे में
विस्तार से बतायेंगे.
तो चलिए बिना और समय बर्बाद करे जानते है इसके बारे में
Broken Links क्या होते है
Broken Links क्या होते है? बोहोत सरे नए bloggers को Broken Links क्या
होती है, इसकी जानकारी नही होती और वे इसे नज़रंदाज़ कर देते है. पर इसमें कोई गलत
बात नही है, मुझे भी ब्लॉग स्टार्ट करने के काफी समय तक इसके बारे में जानकारी
नही थी पर फिर मुझे इसके बारे में जानने को मिला. तो मैंने इसके बारे अच्छे से
जाना और में वही जानकारी आपके साथ बातने वाला हु
Broken Links एक खास तरह की link होती है जिसे दबाने पर User एक Inactive पेज पर
पोहच जाता है. वह पेज वास्तव में वहा पर मोजूद नही होती. इसे हम Error Page 404
के नाम से भी जानते है. ऐसे में यूजर को आपके ब्लॉग से विश्वास कम होने लगता है
और उन्हें लगता ह की आपका Blog एक स्पैम वेबसाइट है
एक survey के अनुसार अगर कोई न्यू User आपके ब्लॉग पर first टाइम visit करता है
और उनका सामना ऐसे किसी Broken link से होता है, तो 89% chances है की वो
बन्दा आपके ब्लॉग पर फिर कभी नही आयेगा.ऐसे इसलिए होता है क्युकी उन्हें लगता है
उनके साथ धोका हुआ है और वो आप पर विश्वास नही बना पते जिसके कारण आपके पेज का
Bounce Rate भी बढ़ता जाता है और आपकी Domain Authority भी ख़राब
होती जाती है
Broken Links बनने के कारण
Broken Links बनने के कई सारे कारण है, उन्ही में से कुछ कारण इस प्रकार
है
1. गलत Links डालना
कई बार जल्दबाजी में हम अपने ब्लॉग में गलत links दाल देते है. हमेशा links डालने
के बाद ये सुनिचित जरुर करे की वो सही और एक valid पेज पर Redirect हो रहे हो अब
वो चाहे Internal links(वे links जो आप ही एक ब्लॉग के किसी और पेज में redirect)
हो या फिर External links (किसी और के ब्लॉग या वेबसाइट पर redirect) हो.
एक छोटी सी भी गलती आपके आचे खासे link की Broken link में तब्दील कर सकती
है
2. Changing Domain
कई बारे जब हम अपने ब्लॉग का डोमेन चेंज करते है तो वो links जो की हम पहले ही
इस्तेमाल करते आये है तथा अपने आर्टिकल्स में किया है वो Broken links में बदल
जाते है. इसलिए डोमेन चेंज करने के बाद इसकी एक बार जाँच जरुर कर ले
3. Permalink
जब भी हम अपने आर्टिकल का permalink चंगे करते है तो वो पुराणी वाली permalink
अमान्य हो जाती है और उस link का इस्तेमाल करने पर यूजर inactive page पर चला
जाता है. इसलिए जब भी आप अपने पुराने या नये आर्टिकल का Permalink चेंज करे तो
इसको ignore न करे.
ऐसी छोटी छोटी चीज़े ही हमारे ब्लॉग पर बड़ा असर दाल जाती है
4. Download Files
कई बार जब हम अपने ब्लॉग में कोई डाउनलोड link देते है तो अगर वो file वह से हटा
दी गयी हो तो user वो नही ले पता जिसके लिए वो आया था. क्योंकि वो link corrupt
हो चुकी होती है इसलिए समय समय पर अपने ब्लॉग में दिए हुए download links की भी
जाँच करते रहे.
Broken Links कैसे Check करे
चुकी Blogspot में हमे Wordpress जैसे Plug-ins नही मिलते
है इसलिए हम इसे manually ही fix करना परता है. इसके धुन्धने के लिए आपको खुद ही
साडी links को एक एक कर के check करना होगा. क्या आपके पास इतना फालतू समय नही है
और आप भी मेरे जैसे थोरे बोहोत आलसी है तो चिंता करने जैसी कोई बात नही है में
मजाक कर रहा था
आप अपने ब्लॉग के Broken links को बोहोत ही कम समय में और आसानी से धुंध सकते है.
वैसे तो Internet पर कई सरे टूल्स है जिससे की आप ये check कर सकते है पर में
आपको सलाह दूंगा की आप Broken link Checker नाम के वेबसाइट का उपयोग करे. यह पूरी
तरह से मुफ्त और इस्तेमाल करने में आसान है
Broken links check करने के लिए
-
सबसे पहले broken link checker का वेबसाइट खोले जिसका URL है
https://brokenlinkcheck.com आप यह से भी उस साईट तक पोच सकते है
Broken Link Check.
-
फिर उसमे अपने ब्लॉग का complete URL डाले और फिर Find Broken Links का
button दबाये
-
-
फिर जो पेज ओपन होगा उसपर captcha फिल कर दे और Report distinct links only
को सेलेक्ट करे
-
-
अब Find Broken Links के button को दबाये और कुछ देर प्रतीक्षा करे फिर उसी
पेज पर आपको अपने ब्लॉग के सारे broken links दिख जायेंगे
Broken Links को कैसे fix करे
Broken links को fix करने के मुख्य रूप से दो रास्ते है पहले रस्ते में हम अपने
ब्लॉग के सारे broken links को अपने ब्लॉग के होम page पर redirect कर देंगे
जिससे की जो भी यूजर उस link का इस्तेमाल करेगा वो हमारे ब्लॉग के होम पेज पर
redirect होकर आ जायेगा तथा दूर रास्ता ये है की हम अपने ब्लॉग के सरे broken
links के URL address को किसी नए address पर redirect कर दे
तो चलिए जानते है दोनों तरीको को विस्तार से
1. Redirecting Broken links to Home page
-
सबसे पहले आपको अपने Blogger account में log in करना है इसके बाद आपके सामने
ब्लॉगर का dashboard खुलेगा
-
अब आपको ब्लॉग की Settings में जाना है और फिर Scroll Down कर के Errors and
Redirects पर जाना है
-
-
और अब आपको custom 404 पर क्लिक करना है, ऐसा करने पर आपके सामने एक dialog
बॉक्स ओपन होगा. उसमे आपको नीचे दिए हुए Code को copy करके Paste कर देना है
और फिर save पर click कर दे
CODE:
Sorry, the page you're looking for in this blog does not exist.
You will be redirected to homepage shortly.
<script type = "text/javascript">
PNF_redirect = setTimeout(function() {
location.pathname= "/"
}, 5000);
</script>
अब आपके सारे broken links आपके होम पेज पर Redirect हो जायेंगे
2. Redirecting old Permalinks to new Permalinks
अब हम जानेगे की हम कैसे अपने पुराने links तो नये links पर redirect कर सकते
है. ऐसा करने के लिए आपको ब्लॉगर का custom redirects नाम के option का
इस्तेमाल करना होगा. जिससे की वे सारे पुराने permalinks जो की अब inactive हो
गये है उन्हें नई link पर ट्रान्सफर कर सके
-
सबसे पहले अपने ब्लॉगर account में login करे और फिर dashboard में Settings
option पर click करे
-
अब एक बार फिर से Settings option में Errors and redirects के field
में जाये
-
अब custom redirects पर click करे ऐसा करने पर एक बोस ओपन होगा उसमे Add वाले
button को दबाये
-
अब जो नया वाला बॉक्स ओपन हुआ है उसमे आप from वाले area में अपनी पुराणी
permalink का url दाल दे जो की अब inactive है और जिसे हमने broken link
checker tool से ढूंढा था
-
और अपने न्यू permalink वाले link को जिसपर आप redirect करना चाहते है
उसमे To वाले area में दाल दे परमानेंट को सेलेक्ट कर save का button
दबाये
अब आपके पुराणी वाली link जो की inactive पेज पर redirect करती थी अब वो एक
एक्टिव पेज पर redirect करेगी जिससे की वो अब broken link नही रही
अपने Blog में Broken Links बनने से कैसे रोके
अब जब की हम जान चुके है की broken links क्या होते है, broken links क्यों बन
जाते है और इन broken links को कैसे fix करे तो अब यह भी जान लेना की broken
links को अपने ब्लॉग में आगे बनने से कैसे रोकना है
-
जब भी आप अपने आर्टिकल में कोई Internal link दाल रहे हो तो आपको उसमे
अपने ब्लॉग का main डोमेन नही डालना है जैसे की अगर में अपने इस आर्टिकल में
अपने ब्लॉग का About me पेज को Internal link करना चाहता हू तो मुझे अपने
अपने About me पेज का पूरा डोमेन न दाल कर सिर्फ केवल उतना ही हिस्सा डालना
है जितनी जरूरत हो
उदहारण के लिए यदि मेरे पेज का URL है -
https://www.shirastahindi.blogspot.com/p/aboutme.html तो में सिर्फ
/p/aboutme.html वाला ही हिस्सा डालूँगा
<a href =" https://www.shirastahindi.blogspot.com/p/aboutme.html"
Title = "About me">About me</a>
<a href = "/p/aboutme.html" Title = "About me">About
me</a>
दोनों ही URL About me पेज पर ही redirect होगी पर दूसरा तरीका इस्तेमाल करा
ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्युकी अगर आप भविष्य में कभी अपना Domain चेंज
करते है तो इसका असर आपके इस link पर नही परेगा.
यह तब भी पूरी तरह से मान्य और एक एक्टिव link रहेगा
External links डालते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की सामने वाला बन्दा
भी ब्लॉग्गिंग के बारे में सीरियस हो नही तो वो बोहोत जल्दी ही अपना ब्लॉग
बंद कर देगा जिससे की आपका वो link एक broken link बन जायेगा.
इसलिए सावधानी जरुर बरते
तो दोस्तों आज का सफ़र यही तक में आशा करता हु की आपको broken link से सबंधित
सारे doubts clear हो गये होंगे तथा आपको इस टॉपिक पर फिर किसी का ब्लॉग पढने
की जरूरत नही होगी. में आपको सलाह दूंगा की हर 3 महीने में अपने ब्लॉग का
broken links check करते रहे. यह आपके लिए बोहोत ही फायदेमंद
रहेगा
तो चलिए दोस्तों में मिलता हु आप सभी से एक नये जानकारी वाली पोस्ट के साथ तब
तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे
अगर आपको ये ब्लॉग से कुछ भी जानकारी हासिल हुई हो तो इसे अपने
Friends और Relatives के साथ Share करना न भूले क्योको
ज्ञान बातने से बढ़ता और सग्रह करने पर घटता है. किसी भी तरह की परशानी या
सवाल होने पर Comment जरुर करे
मेरा देश! मेरा गर्व! मेरा कर्तव्य!
टिप्पणी पोस्ट करें
टिप्पणी पोस्ट करें