Posts

Showing posts from September, 2020

Google Sandbox क्या है ? | What is Google Sandbox in Hindi 2021

Image
Google Sandbox kya hai ? अक्सर ही कई बार काफी मेहनत करने और अच्छे से on page SEO  करने के बाद भी हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही करते है। जिसके कारण हमारे ब्लॉग के आर्टिकल्स सर्च रिजल्ट्स में भी नही आते नतीजन हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता। ऐसे में बोहोत सारे न्यू ब्लॉगर या तो demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, या जो करते भी है वो अपना पूरा ध्यान ब्लॉग्गिंग में नही लगा पाते। उन्हें ऐसा लगने लगता है की ब्लॉग्गिंग से कुछ नही हो सकता और उनका विश्वास ब्लॉग्गिंग पर से उठने लगता है जिसके कारण वश वो भी कुछ समय बाद ब्लॉग्गिंग quit कर देते है। इसके पीछे एक बोहोत बड़ी वजह Google Sandbox का भी होता है, जिसके कारण हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही हो पाते। तो दोस्तों आज के पोस्ट में  हम आपको इससे जुड़ी सारी चीजों जैसे की Google Sandbox kya hai in hindi, Google Sandbox में न्यू ब्लॉग क्यों जाता है, अपने ब्लॉग को Google Sandbox से बाहर कैसे निकाले  तथा इसके फायदे और नुक्सान कर बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते है गूगल सैंडबॉक्स के बारे में । Read Also: अपने Blog के लिए SEO friendly

अपने Blog में Code Box कैसे Add करे | Apne Blog me Code Box kaise Add Kare

Image
अपने Blog में Code Box कैसे Add करे ? यदि आप भी एक ब्लॉगर है और आप Blogspot का इस्तेमाल करते है, तो ये बात आप भली भूति जानते होंगे की हमे Blogger में Wordpress जैसे plugins नही मिलते.  ऐसे में वे bloggers जिनका ब्लॉग Coding से सबंधित होता है, उन्हें काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है. पर चिंता करने जैसी कोई बात नही है, क्योंकि आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने blogspot के ब्लॉग में Code Box का कैसे इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ-साथ हम इससे जूरी जानकारी जैसे की Code Box क्या होता है, Blog Post में Code Box का Use क्यों करना चाहिए, ब्लॉग में Code बॉक्स कैसे Add करे तथा code बॉक्स के फायदों के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए बिना और समय बर्बाद करे, जानते है इसके बारे में   Contents 1. कोड बॉक्स क्या होता है 2. Blog Post में Code Box का Use क्यों करे 3. Apne Blog me Code Box kaise Add Kare 3.1 Method 1 - Simple Code Box 3.2 Method 2 - CSS Style Code Box 3.3 Method 3 - Syntax Highlighter Code Box 4. Blog में Code Box इस्तेमाल करने के फायदे 5. Conclusion कोड ब