Google Sandbox क्या है ? | What is Google Sandbox in Hindi 2021

Google Sandbox kya hai ? अक्सर ही कई बार काफी मेहनत करने और अच्छे से on page SEO करने के बाद भी हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही करते है। जिसके कारण हमारे ब्लॉग के आर्टिकल्स सर्च रिजल्ट्स में भी नही आते नतीजन हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता। ऐसे में बोहोत सारे न्यू ब्लॉगर या तो demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, या जो करते भी है वो अपना पूरा ध्यान ब्लॉग्गिंग में नही लगा पाते। उन्हें ऐसा लगने लगता है की ब्लॉग्गिंग से कुछ नही हो सकता और उनका विश्वास ब्लॉग्गिंग पर से उठने लगता है जिसके कारण वश वो भी कुछ समय बाद ब्लॉग्गिंग quit कर देते है। इसके पीछे एक बोहोत बड़ी वजह Google Sandbox का भी होता है, जिसके कारण हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही हो पाते। तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको इससे जुड़ी सारी चीजों जैसे की Google Sandbox kya hai in hindi, Google Sandbox में न्यू ब्लॉग क्यों जाता है, अपने ब्लॉग को Google Sandbox से बाहर कैसे निकाले तथा इसके फायदे और नुक्सान कर बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते है गूगल सैंडबॉक्स के बारे में । Read Also: अपने Blog के लिए SEO friendly