HTML क्या है | What is HTML in Hindi

नमस्कार दोस्तों, सही रास्ता के नए ब्लॉग पोस्ट पर आपका स्वागत है | दोस्तों अगर आपकी रूचि वेब डेवलपमेंट या वेब डिजाईन में है, तो आपने HTML का नाम सुना ही होगा |
Internet पर मौजूद हर एक वेबसाइट को बनाने में HTML का इस्तेमाल किया जाता है, बिना html को इस्तेमाल करे आप किसी भी तरह का वेबसाइट नही बना सकते |
HTML एक मार्कअप लैंग्वेज है, इसकी सहायता से हम वेब पेज और वेबसाइट बना सकते है |
आज की पोस्ट में हम आपको HTML से जुड़ी हर जानकारी जैसे की HTML क्या है (What is HTML in Hindi), HTML का इतिहास तथा HTML को कहा से और कैसे सीखे इत्यादि जैसे जानकारी देने वाले है |
तो दोस्तों बिना आपका बहुमूल्य समय बर्बाद करे, चलिए जानते है HTML के बारे में विस्तार से
Comments
Post a Comment