Python क्या है और क्यों सीखे | What is Python in Hindi


नमस्कार दोस्त, सही रास्ता के नए पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है | आज की पोस्ट में उस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बात में बात करने वाले है जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है |

और वो लैंग्वेज जो हर एक प्रोग्रामर की पहली पसंद है, जी हां दोस्तों हम Python प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की ही बात कर रहे है |

Python एक बोहोत ही आसान और शक्तिशाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसकी सहायता से आप कुछ भी कर सकते है | गेम बनाने से लेकर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पाइथन लैंग्वेज हर जगह इस्तेमाल होती है |

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको पाइथन से ही जुडी छोटी से बड़ी हर जानकारी देने वाले है जैसे की Python क्या है (What is Python in Hindi), पाइथन का इतिहास और इसके फीचर्स क्या-क्या  है |

इसके साथ ही हम आपको ये भी बताने वाले है की आपको पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्यों सीखनी चाहिए और आप किस तरह से इसको बोहोत ही कम समय में आसानी से सिख सकते है |

तो दोस्तों बिना कोई समय बर्बाद करे, चलिए चलते है Python Language के एक हसीन से सफ़र पर |

Comments

Popular posts from this blog

अपने ब्लॉग पोस्ट में Table of Contents कैसे Add करे | How To Add TOC in Your Blog Post

Google Sandbox क्या है ? | What is Google Sandbox in Hindi 2021

अपने Blog में Code Box कैसे Add करे | Apne Blog me Code Box kaise Add Kare